Vanvasi Kalyan Kendra

NIRMAN COACHING

निर्माण चयन परीक्षा

निर्माण का उद्देश्य

निर्माण वनवासी कल्याण केन्द्र द्वारा पूर्णतः नि:शुल्क कोचिंग संस्थान है। निर्माण का उद्देश्य जनजाति समाज के साथ गैर जनजाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सक्षम और सामर्थ्यवान बनाना है, जो आर्थिक और सामाजिक विषमता की वजह से प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं से दूर हैं। निर्माण उन चुने हुए प्रतिभावान जनजाति विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बराबरी का अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।

15 नवम्बर 2015 से निर्माण की शुरुआत 21 विद्यार्थियों से की गई। निर्माण के अब तक के 9 सत्रों में 300 विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक कोचिंग प्राप्त किया है।

निर्माण का उद्देश्य है कि आने वाले समय में निर्माण झारखंड को ऐसे प्रतिभावान, सक्षम, समर्थवान, कर्मठ, ईमानदार अधिकारी देना, जो लोभ, द्वेष और पक्षपात रहित होकर झारखंड और झारखंड वासियों के सम्पूर्ण विकास के स्वरूप को साकार करे।

           निर्माण चयन प्रक्रिया
  1. निर्माण UPSC व JPSC प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित, पूर्णत: नि:शुल्क कोचिंग संस्थान है।
  2. निर्माण में कुल सीटों की संख्या 40 है, जिसमें 20 सीट अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 20 सीट गैर जनजाति विद्यार्थियों के लिए तय की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को प्राथमिकता है |
  3. निर्माण के द्वारा झारखंड स्तर पर आयोजित दो-स्तरीय चयन परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी ही निर्माण में नामांकन के लिए पात्र होंगे।
  4. प्रथम स्तर पर लिखित चयन परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही द्वितीय स्तर पर होने वाले साक्षात्कार में आमंत्रित किए जाएंगे। अंततः साक्षात्कार में सफल विद्यार्थी निर्माण में अध्ययन के पात्र होंगे।
  5. लिखित चयन परीक्षा में इतिहास, भूगोल, राज-व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, करेंट-अफेयर, गणित (दसवीं-स्तर), तर्कशक्ति एवं झारखंड विशेष से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  6. 22 सितम्बर को आयोजित निर्माण चयन परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म निम्नलिखित स्थान से प्राप्त कर सकते हैं।
  7. क्र.स स्थान पता अधिकृत प्रभारी दूरभाष
    1. रांची वनवासी कल्याण केंद्र, 32, आरोग्य भवन क्र.1, बरियातु रोड, राँची -834009 मंगल सिंह मुण्डा 9955210993, 8935997364, 0651-2540594
  8. निर्माण चयन परीक्षा 2024 का फॉर्म, जिसका मूल्य 500 रुपये है, पूरी तरह से भरकर 20 सितम्बर 2024 तक कार्यालय में जमा करें।
  9. फॉर्म में दो स्वहस्ताक्षर फोटो लगाना है।
  10. निर्माण चयन परीक्षा मे विद्यार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र व आधार कार्ड लाना आवश्यक है।
                                 निर्माण संयोजन समिति